दुःखद-पुलिस लाइन में महिला सिपाही की हुई अचानक मौत,ट्रेनिंग के दौरान गई जान

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बिहार (Bihar) के जमुई जिले में सुबह-सवेरे एक महिला सिपाही की मौत हो गई है. ट्रेनिंग के दौरान यह घटना हुई है। महिला सिपाही की मौत की खबर सुनते ही जिले के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।मामले की जांच जारी है।
घटना जमुई जिले के मलयपुर स्थित पुलिस लाइन की है. यहां बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही की मौत हो गई है। मृतक महिला सिपाही की पहचान अलका नंदा के रूप में की गई है, जो मूल रूप से बिहार के ही गोपालगंज जिले की रहने वाली बताई जा रही है। घटना के बाबत जानकारी मिली है कि सुबह महिला सिपाही अन्य सहकर्मियों के साथ ड्रिल कर रही थी। इस दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु महिला सिपाही अलका नंदा इससे पहले मोतिहारी-601 में तैनात थी। हाल ही में ये जमुई बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में ट्रेनिंग के लिए आई थी। अभी कुछ दिन पहले भी इसकी तबीयत ख़राब होने की जानकारी मिली थी।लगभग 3 दिन पहले इसे हॉस्पिटल ले जाया गया था। आज अचानक सुबह में प्रशिक्षण के दौरान पेट में दर्द हुआ और जब तक इसे अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही अलका की सांस टूट गई।
इस घटना के बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। अलका के घरवालों को इसकी सूचना दी गई है। उसके परिजन भी जमुई पहुंच रहे हैं। घटना के बाद अलका के साथी पुलिसकर्मियों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया है।