किशनगंज : आजादी के अमृत महोत्सव व अखिल भारतीय कार्यक्रम का व्यवहार न्यायालय, परिसर में नुकड़ नाटक के साथ किया गया समापन।

श्री मनोज कुमार-।, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में चार सत्र बनाये गये जो स्वास्थ्य सत्र, शिक्षा सत्र, शक्ति सत्र एवं व्यक्तित्व विकास के संबध में थे । स्वास्थ्य सत्र में योग, निरोग रहने व तन-मन का संतुलित रहने के उपाय सहित अन्य विधिक प्रावधानों की चर्चा की गयी।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण सह जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वाधान में दिनांक 14.11.2021 को श्री मनोज कुमार-।, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चार सत्र बनाये गये जो स्वास्थ्य सत्र, शिक्षा सत्र, शक्ति सत्र एवं व्यक्तित्व विकास के संबध में थे। स्वास्थ्य सत्र में योग, निरोग रहने व तन-मन का संतुलित रहने के उपाय सहित अन्य विधिक प्रावधानों की चर्चा की गयी। शिक्षा सत्र में सांस्कृतिक शिक्षा, सभ्यता, जीविकोपार्जन शिक्षा, नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक शिक्षा, मानवता सहित अन्य कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। शक्ति सत्र में सुरक्षा, संरक्षण, दूसरे की मदद करने की शक्ति, न्याय से लड़ने की शक्ति, व्यथितों को न्याय दिलाने की शक्ति, परिवार व देश के लिए शक्ति की चर्चा की गयी।
व्यक्तित्व विकास सत्र में आकर्षक व प्रभावशाली व्यक्तित्व, तीक्ष्ण बुद्धि, शालीन सौंदर्य व व्यवहारिक ज्ञान सहित अन्य सुसंगत तथ्यों पर चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम में कई वीडियो क्लीपिंग्स (Video Clippings) भी प्रतिभागियों को दिखाया गया। वक्ताओं में श्रीमती बबिता साहा, प्रधानाध्यापक, हिन्दी विभाग, रतन काली साहा महिला महाविद्यालय, श्रीमती सुनीता कुमारी, प्राचार्य, बालिका उच्च विद्यालय, डा० उर्मिला कुमारी, डा० विश्वजीत, श्रीमती कुमारी गुड्डी, शिक्षिका, दोनों रिसोर्स परसन्स (Resource Persons) श्रीमती शशि शर्मा, जिला संरक्षण पदाधिकारी व श्रीमती अर्चना देवी, अधिवक्ता, श्रीमती रचना कुमारी, अधिवक्ता वगैरह ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। 59 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिये। मंच संचालन श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदय ने यह संदेश दिया कि हमें अपने बुद्धि के विकास हेतु विचारों का विश्लेषण, सोचने-समझने की क्षमता के विकास, योग और किसी शौक (हॉबी) को अपनाने का विचार व्यक्त किया जिससे कि बुद्धि उन्न्त हो। उन्होंने यह भी दर्शाया कि विधि की जानकारी होने के पश्चात् उसका प्रयोग उचित तरीके से एवं निष्पक्ष (फेयरली) तरीके से किया जाय, तभी न्याय का उद्देश्य सफल होगा जिसमें महिलाओं को भी उचित लाभ मिलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव व अखिल भारतीय कार्यक्रम का समापन नुकड़ नाटक के साथ व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में किया गया।