ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोरोना गाइडलाइन के तहत इस बार होगा देश में छठ मेला कोरोना को देखते हुए इस बार औरंगाबाद जिले के देव सुर्य मंदिर में देवी छठ में पुरी सावधानी के साथ कोरोना गाइडलाइन के नियम का पालन करते हुए छठ मेला का आयोजन किया जाएगा।।..

 रेणु कुमारी:-जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने साफ साफ कहा है कि सोशल डिशसेनशिग के पालन करते हुए व्रतीयो को छठ पुजा में आने का आदेश दिया है ज्यादा भीड़ ना बढ़े इसके लिए प्रशाशन के तरफ से पुरी विधी व्यवस्था कि तैयारी कि गई है जगह-जगह पर ब्रेक टैपिंग लगाकर मास्क चेकिंग अभियान लगाया गया है इस बार के छठ मेला में वैक्सीन का भी कैम्प लगाया जाएगा आपको बताते चलें कि कोरोना के कारण पुरे भारत में लॉकडाउन लगा था जिस वजह से पिछ्ला दो साल से देव में छठ मेला के आयोजन नही किया जा रहा था आपको बताते चलें कि देश छठ मेला और देव सुर्य मंदिर पुरे भारत में छठ पुजा के लिए प्रचलित है यहां पर पुरे देश से छठ करने के लिए लाखो श्रद्धालु पहुंचते हैं औरंगाबाद जिले से लगभग 12 किलोमीटर पर स्थित देव सुर्य मंदिर काफी विशाल है प्राचीन कथाओं में देव सुर्य मंदिर का उल्लेख किया गया है देव सुर्य मंदिर के मुख्य द्वार पश्चिम कि ओर होने के कारण पुरे देश में एक अलग स्थान रखता है देश के कोने-कोने से श्रद्धालु

अपने मनत पुरा करने के लिए और सुर्य भगवान के दर्शन के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!