बिहार विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर जीत दर्ज

कुंज बिहारी प्रसाद:-पटना-बिहार विधानसभा उपचुनाव में जेडीयू ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर जीत दर्ज कराया है। आरजेडी और कांग्रेस इन सीटों पर फ्लॉप नजर आए ।
कुशेश्वरस्थान सीट पर अमन भूषण हजारी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 12698 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही इस सीट पर जेडीयू ने जहां लगातार तीसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है तो वहीं हजारी परिवार चौथी बार इस सीट पर काबिज हुआ है। गौरतलब है कि इस सुरक्षित सीट पर उपचुनाव जेडीयू विधायक शशिभूषण हजारी के आकस्मिक निधन की वजह से कराना पड़ा जो पिछले दो चुनावों में जदयू और उसके पहले एक चुनाव में भाजपा के टिकट पर यहां से जीते थे।चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अमन भूषण ने कुशेश्वरस्थान की जनता के नाम एक भावुक चिट्ठी जारी की थी। इस चिट्ठी में अमन भूषण हजारी ने एक महीने के अंदर अपने माता-पिता का निधन हो जाने का उल्लेख करते हुए लोगों से समर्थन मांगा था।आरजेडी ने इस सीट पर गणेश भारती को मैदान में उतारा था। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की तिलकेश्वर पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य गणेश भारती के लिए आरजेडी ने भी पूरी ताकत झोंकी। तेजस्वी यादव के अलावा छह साल बाद मैदान में उतरे उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने भी चुनाव प्रचार किया। इसके बावजूद हजारी परिवार और जेडीयू की रणनीति के आगे आरजेडी के रणनीतिकार फेल रहे। 58,842 वोट पाकर अमन भूषण हजारी चुनाव जीत गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 47184 वोट मिले।