ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नमामि गंगे महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल संसाधन नदी विकास एवम गंगा संरक्षण विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में 1 से 3 नवम्बर 2021 के बीच *गंगा उत्सव* एक नदी त्यौहार मनाया जाना है ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -उक्त निदेश के आलोक में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति पटना के आदेश के आलोक में गंगा उत्सव मनाये जाने के क्रम में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उसी चिन्हित कार्यक्रमों में आज दिनाँक एक नवम्बर 2021 को संध्या 5 से 6 बजे के बीच *मशाल जुलूस* निकाला गया जो पटना गोलघर से प्रारभ होते हुए कारगिल चौक, गांधी मैदान पर समापन हुआ ।

मशाल जुलूस का नेतृत्व उप विकास पटना द्वारा किया गया जिसमें निदेशक लेखा प्रशासन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जिला समन्वयक जिला सलाहकार एवं नेहरू युवा केन्द्र से डी पी ओ नमामि गंगे एवं गंगा दूतो के साथ प्रखण्ड समन्वयको एवं स्वच्छग्रहियो ने भाग लिया ।

-आज इसी अवसर पर गंगा आरती का विशेष आयोजन जिला प्रशासन के अनुरोध पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किया गया । गंगा आरती का आयोजन कल भो किया जायेगा ।

गंगा उत्सव मनाए जाने के क्रम में आज जीविका दीदियों के द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका के नेतृत्व में गंगा दीपोत्सव का त्योहार पटना गांधी घाट पर किया गया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!