अमृत महोत्सव’ एवं ‘विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के नेतृत्व में विधिक जागरूकता अभियान किया जा रहा है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार विशेष अभियान भारत का अमृत महोत्सव’ एवं ‘विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना के नेतृत्व में विधिक जागरूकता अभियान किया जा रहा है, जिसके आलोक में दिनांक- 30/10/2021 को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड पटना सिटी में पैनल अधिवता की उपस्तिथि में जागरूकता शिविर किया गया साथ ही श्री अभिजीत, पैनल अधिवक्ता एवम रविकांत पीएलवी के द्वारा असंगठित मजदूरों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया एवं विधिक सहायता हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया गया, जिसमें पटना सदर एवं न्याय मंडल के बाढ़ / मसौढ़ी / दानापुर / पटनासिटी एवं पालीगंज में चलाया गया तथा इसमें पारा विधिक स्वयं सेवकों का पूर्ण सहयोग रहा। यह अभियान घर घर चलाया जा रहा है। जो 14 नवंबर तक चलाया जाना है।