ब्रेकिंग न्यूज़
यातायात ट्रैफिक पोस्ट राजापुर पुल एबं कृष्णपुरी थाना के सहयोग से गुमशुदा लड़की की हुई बरामदगी।

लड़की की मानसिक हालत थी खराब।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-टना:राजापुर पुल यातायात ट्राफीक के पोस्ट के अधिकारी एबं उनके सहयोगी के सहयोग से लापता लड़की को कृष्णा पूरी थाना को सुपुर्द किया गया।
कृष्णापूरी थाना की मदद से लापता लड़की को लड़की के परिजन को सौंप दिया गया।
नाम:मिक्की कुमारी, पिता:महेश ठाकुर,दादा:सिपाही ठाकुर,स्थाई पता:राजापाकर हाजीपुर वैशाली एबं वर्तमान पता: वेस्ट बोरींग कैनाल रोड केनरा बैंक स्टाफ ट्रेंनिंग सेंटर ,थाना-कृष्णपुरी के निवासी जो विगत 12:00 बजे दोपहर से लापता थी। यातायात ट्राफीक पुलिस राजपुर पुल पोस्ट के सहयोग से यातायात पुलिस ने लगभग शाम 05:00 बजे कृष्णा पूरी थाना को सुपुर्द किया गया। कृष्णा पूरी थाना ने माता पिता को खोज बिन कर लापता लड़की को परिजन को सौंपा गया।