उप डाकघर हुआ कम्प्यूटरीकृत,कोर बैंकिंग सेवा हुआ बहाल

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी(भोजपुर) नगर पंचायत गड़हनी में स्थित उप डाकघर वृहस्पतिवार को पूर्ण रूप से कम्प्यूटरीकृत हो गया।इसका विधिवत उद्घाटन आरा भोजपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक श्री सिधेश्वर कुमार एवम डाक निरीक्षक पूर्वी अनुमंडल आरा भोजपुर के शम्भू कुमार ने संयुक्त रूप से ने फीता काटकर एवम दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन उपरान्त सिधेश्वर कुमार ने बताया कि इससे आम लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। अब देश-विदेश से आसानी से रुपये मंगाए और भेजे जा सकते हैं।उप डाकघर के अंतर्गत
जगदीशपुर प्रखंड के तीन पंचायत आयर,कहेंन,बरनाव एवम गड़हनी प्रखंड के 10 पंचायत बगवां,बालबांध, बलिगांव हदियाबाद, इचरी,काउप,रतनाढ़, सेमराव, शिवपुर,सहंगी पंचायत में स्थित उप डाकघर के सभी ग्राहकों को इसका लाभ लिखेगा।उद्घाटन के मौके पर उप डाकघर को बैलून और गुब्बारा से पूरी तरह सजाया संवारा गया था। उप डाकघर के कम्प्यूटरिकृत होने को लेकर कर्मियों में भी हर्ष देखा गया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों से ही इसकी तैयारी चल रही थी।मौके पर गड़हनी उप डाक पाल कमलेश कुमार राय,डाकिया हीरा लाल पंडित,विजय कुमार भारती शाखा डाकपाल बंगवा,सिवधार शर्मा सेवा निर्वित डाकिया बंगवा,प्रफुल रंजन,रमेश कुमार,नीरज कुमार कम्प्यूटर ऑपरेटर,अजय कुमार सिंह,बीरबल सिंह,कमलेश कुमार सिंह,रामेश्वर भारती, हरेंद्र पांडेय,मुकेश कुमार,प्रमोद कुमार,कमलेश्वर प्रसाद,मुना,रामेश्वर नाथ पांडेय,मिथिलेश कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल हुए।