ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वार्ड नंबर 2 से भावी वार्ड सदस्य प्रत्याशी पम्मी कुमारी ने अपने पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील की

मंटू कुमार :-नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड के सोतवा पंचायत के वार्ड नंबर 2 से तेज तरार भावी प्रत्याशी पम्मी कुमारी अपने जीत के लिए लोगों से धर धर घूम कर लोगों से हाथ जोड़कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की उन्होंने कहा कि एक बार मौका मिला तो मैं वादा करती हूं कि जितने के बाद अपने वार्ड को हर धर में विकास की गंगा बहाने की काम करुगी उन्होंने कहा कि मैं जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर लोगों को बीच में सेवा करुंगी