दस जून को नगर परिषद चुनाव का टर्म पूरा हो रहा है।अनुमान लगाया जा रहा है की 15 मई के बाद चुनाव होना संभव है।50 दिन पहले अधिसूचना जारी होने व चुनावी प्रक्रिया को लेकर वाडरें में चहल पहल बढ़ चुकी है।लोगों को उम्मीद है कि नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव की घोषणा 15 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है।
जिला निर्वाचन द्वारा जारी मतदाता सूची के अनुसार नगर परिषद किशनगंज, नगर पंचायत ठाकुरगंज व बहादुरगंज में वार्डवार मतदाताओं की संख्या :