ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उदवंतनगर में चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए 464 नामांकन पत्र दाखिल।।..

गुड्डु कुमार सिंह:-उदवंतनगर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,2021 के चौथे दिन प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास प्रत्याशियों व समर्थकों की जबरदस्त भीड़ दिखी। शुक्रवार को 464 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। आज तक कुल 1132 नामांकन किया जा चुका है।आरा सासाराम सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जिला से पुलिस बल की मांग की जिससे विधि व्यवस्था बनाई रखी जा सके। जगदीशपुर चुनाव में तैनात थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को वरीय पदाधिकारियों के आदेश से प्रखंड मुख्यालय लौटना पड़ा। पुलिस को आते देख भीड़ तीतर बीतर हो गया।बाद में जिला से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची जिससे नामांकन शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। पूरे दिन नामांकन के लिए भीड़ उमड़ती दिखी। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों भी भीड़ खिड़कियों पर दिखा। सोनपुरा पंचायत के सरपंच संक्रांति देवी सहित कई लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन किया।मुखिया पद से नामांकन करनेवालों में अभय कुमार, सुनील कुमार, दशरथ पंडित,अजय कुमार,माया देवी,सबूजा देवी, बेबी देवी,अनुपा देवी, पार्वती देवी मुख्य थे। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पूर्व उपप्रमुख कमलेश सिंह, तुलसी दास पाण्डेय,सोनी सिंह, भीष्म सिंह,शिलावती देवी, बेबी देवी, सुनिता देवी, कुसुम देवी, सविता देवी सहित अन्य लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। शुक्रवार को वार्ड सदस्यों तथा पंच सदस्यों के खिड़की पर अपेक्षाकृत अधिक भीड़ दिखी। वृहस्पतिवार को कम प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 464 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। जिसमें मुखिया पद के लिए कुल 32नामांकन दर्ज कराया गया जिसमें 13 महिला व 19 पुरुष, सरपंच पद के लिए कुल 24नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए जिसमें 12 महिला व 12 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 48 प्रत्याशि नामांकन किए जिसमें 24 महिला व 24 पुरुष , ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 274कुल नामांकन किया गया जिसमें 159 महिला व 115 पुरुष तथा पंच सदस्य पद के लिए कुल 86 नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसमें 58 महिला व 28 पुरुष उम्मीदवार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!