ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंचायत चुनाव 2021 के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- किंतु कई कर्मियों द्वारा चुनाव ड्यूटी करने से असमर्थता व्यक्त की जा रही थी। तदनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर चार मेडिकल टीम का गठन किया गया तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में वैसे कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण/ मेडिकल रिपोर्ट कि जांच कर आवश्यक निर्णय लिया गया। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने हेतु कुल 1379 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट की जांच के उपरांत 743 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा उन्हें गंभीर बीमारी/ विकलांग होने के कारण चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया। साथ ही 97 आवेदक मेडिकल बोर्ड का सामना नहीं किए तथा अनुपस्थित रहे वही दूसरी ओर 539 आवेदन अस्वीकृत किए गए। विदित हो कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडिकल बोर्ड द्वारा कर्मियों का 18 एवं 19 सितंबर को स्वास्थ्य परीक्षण एवं मेडिकल रिपोर्ट की जांच की गई तथा उचित निर्णय लिया गया। तदनुसार मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर कार्मिक कोषांग द्वारा उक्त कार्य किए गए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!