ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*ऑडिशन में मॉडलस ने बिखेरे रैंप पर जलवे*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा:-मिस्टर-मिस और मिसेज पटना का पहला ऑडिशन भट्टाचार्या रोड स्थित बूगी-बूगी एकाडेमी में संपन्न हुआ। आयोजन अग्रणी कंपनी रेड रती की ओर से किया गया था। इस दौरान मिस्टर-मिस और मिसेज पटना का क्राउन लांच भी किया गया।

शो का आयोजन संयुक्त रूप से रेड रती के निदेशक मास्टर उज्जवल और संजीव रंजन कर रहे हैं। शो में जज के रूप में उदभव सिंह, दिव्यांशी नयन, श्वेता झा, प्रियंका कुमारी और सन्नी सिंह थे। ऑडिशन में करीब 70 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर नेशनल यूथ अवार्डी डा. नम्रता आनंद विशेष अतिथि थी। शो में जीकेसी कला-संस्कृति प्रकोष्ठ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेम कुमार, मिसेज बिहार ज्योति दास, बूगी-बूगी एकाडमी के निदेशक अनिल राज, मिसेज इंडिया सेकेंड रनर अप संपन्न्ता वरूण, तृप्ति गुप्ता, मधु सिंह, चक्रपाणि पांडे, कोमल सोनी और सौरभ सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। शो का संचालन एंकर पीटर ने किया।

मास्टर उज्जवल ने बताया कि बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते है। बिहार में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही होता है। बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के उद्देश्य से मिस्टर..मिस और मिसेज पटना का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि शो के फिनाले में हर वर्ग में 20 मॉडल चयनित होंगे और चयनित विजेताओं का प्रोफेशनल फोटो शूट किया जायेगा। साथ ही उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग भी दी जायेगी। इंडस्ट्री के प्रोफेशनल विजेताओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के टिप्स दिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फैशन रनवे शो में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा।
———-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button