ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*सरजापुरा पुलिस के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का हुआ अभिनंदन*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-बैंगलूरू, लायंस क्लब ऑफ सरजपुरा ने सिटीजन फोरम सरजापूरा के सहयोग से सरजापुरा पुलिस के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उन्हें राखी बांधी।

पुमान पुमांसम परिपातु विश्वतः। “अर्थात …मनुष्य, मनुष्य की सब प्रकार से रक्षा करे। इस आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ सामाजिक शांति व्यवस्था एवं परस्पर सद्भावना का प्रचार प्रसार बल्कि हमारे दैनिक जीवन मे सहयोग करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना भी था। इस त्योहार के माध्यम से यह भी जताया गया कि जनता को भी पुलिस कर्मियों के जीवन की कठिनाइयों का अहसास है और वह उनसे किसी प्रकार का द्वेष नही रखते।

सूत्रों ने बताया कि उक्त अवसर पर लायंस क्लब सरजापुरा के सम्मिलित होने वाले सदस्य में लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन पूजा चंद्रा, उपाध्यक्ष लायन पीयूष कुमा , जिलाध्यक्ष लायन डॉ परमेश, लायन स्वास्तिक चक्रवर्ती, लायन रूमकी चक्रवर्ती, लायन श्रीनिवास, सदस्यता अध्यक्ष लायन साबिता शेखर एवं अन्य लोग शामिल थे।सिटीजन फोरम की ओर से भारत एस वी गौड़ा, सुरेश रेड्डी, राजीब रॉय, मनीष सोनी, मनोज महात्मा एवं केशव शामिल थे।
————

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!