ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : परिचालनयुक्त खगड़ा हवाई अड्डा को बनाए रखने का भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को DM ने दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को खगड़ा हवाई अड्डा को परिचलनयुक्त अवस्था में रखने का निर्देश दिया है।आपको बताते चलें कि जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि सीमावर्ती इलाके के साथ-साथ जिले में बाढ़ की आशंका भी बनी रहती है। इन दिनों सीएम स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ऑन-स्पॉट ले रहे हैं। इसके अलावा वरीय अधिकारियों का आगमन भी एयर मार्ग से होता रहा है। श्री प्रकाश ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियन्ता को निर्देश दिया है कि हवाई पट्टी को दुरुस्त रखने के साथ-साथ जंगली खर-पतवार की साफ-सफाई भी करें। ताकि चार्टर प्लेन या हेलीकॉप्टर को आसानी से लैंड किया जा सके।