किशनगंज : उत्पाद विभाग ने 216 लीटर शराब किया जप्त, एक गिरफ्तार

240 बोतल इंपीरियल ब्लू 375 एमएल एवं 336 बोतल मैक डॉवल 375 एमएल के शराब है। शराब बंगाल के दालखोला से सुपौल ले जाया जा रहा था।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 20 अगस्त उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है।आपको मालूम हो की उत्पाद विभाग ने रामपुर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान एक पिकअप वैन से 216 लीटर शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है। जप्त शराब में 240 बोतल इंपीरियल ब्लू 375 एमएल एवं 336 बोतल मैक डॉवल 375 एमएल के शराब है। उत्पाद विभाग द्वारा बताया गया की शराब बंगाल के दालखोला से सुपौल ले जाया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में ललन कुमार पिता रामजी शाह, त्रिवेणी गंज सुपौल को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।