ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पेंशनर समाज पटना के तत्वावधान मे 75 वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित की गई

कार्यालय संवाददाता-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार पेंशनर समाज पटना जिला के तत्वधान में आजादी के 75वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष से सामाजिक रुप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करने पर भी विचार किया जाएगा एवं जातिगत दलगत से ऊपर उठकर निर्णय लिया जाएगा। राजनैतिक अवसर वादिता कि रोक की आवश्यकता है साथ ही दलबदल एवं अपराधीकरण पर अंकुश हो साथ ही वोटर को जनप्रतिनिधियों को वापस बुलाने का अधिकार मिले।इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ अविनाश प्रसाद, सचिव ब्रजेश्वर प्रसाद सिन्हा, हरिवंश नारायण पाठक, शंभू नाथ कैलाश प्रसाद, उमेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।