गडहनी:-पूर्व सांसद स्वर्गीय राम अवधेश सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

गुुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी प्रखंड क्षेत्र के दुलारपुर स्थित पिपरा मोड़ के समीप स्वर्गीय राम अवधेश सिंह पूर्व सांसद की प्रथम पूण्य तिथि पर सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता अर्जी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं संचालन कृष्ण दयाल सिंह के द्वारा किया गया।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्वर्गीय सिंह की मूर्ति का अनावरण किया।सभा को संबोधित करते हुए श्री मांझी ने कहा कि स्वर्गीय राम अवधेश बाबु की प्रतिमा दानापुर खगौल स्टेशन गोलंबर पर बननी चाहिए वहां पर बनाने के लिए मैं स्वयं मुख्यमंत्री व रेल मंत्री और प्रधानमंत्री तक बात करके उनकी प्रतिमा वहां बनवाने का प्रयास करूंगा और हमेशा उनके विचार धारा पर चलूंगा।उन्होंने कहा कि जो भी काम वह सोचे थे उनके सारे सपनों को मैं पूरा करने की कोशिश करूंगा। चौकीदार दफादार के सेवानिवृत्त होने के बाद उनके परिवारों को उनके स्थान पर नौकरी दिलाने का प्रयास करूंगा और सरकार से हम अपील यही करूंगा कि सारे इस मौके पर चौकीदार दफादार संग के अध्यक्ष संत सिंह, जदयू नेता नंदकिशोर यादव, प्रोफेसर अनिल कुमार, अजय सिंह, भीम पटेल , गड़हनी प्रखंड प्रमुख पति निर्मल यादव, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बडक कुशवाहा , राम अवधेश बाबु के पुत्र काश्मीर कुमार, खगेन्द्र कुमार, डॉ0 कबीर, जेता जहान, पत्नी श्यामा देवी, पुत्र बधु डॉ0 पिंकी, चरपोखरी पूर्व प्रमुख मनु यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।