किशनगंज : अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यहां के अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी हर साल स्वत्रंता दिवस के अवसर पर “डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड” नाम से होंगे पुरस्कृत:-सिविल सर्जन श्रीनंदन

कोरोना योद्धा स्व० डॉ. रफत हुसैन को मरणोपरांत मिला बड़ा सम्मान, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने किया ऐलान..!किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज में एक कोरोना योद्धा स्व० डॉ. रफत हुसैन को मरणोपरांत मिला सम्मान। अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यहां के अच्छे कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी हर साल स्वत्रंता दिवस के अवसर पर “डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड” नाम से पुरस्कृत होगें। इस बात की जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डाॅ. श्रीनंदन ने दी। उन्होने कहा कि तत्कालीन कोरोना योद्धा की मृत्यु कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य के दौरान आमजन का इलाज करते समय कोविड संक्रमण से दिनांक 29.05.2021 को हो गई। स्व० डॉ. हुसैन यहा तत्कालिन प्रतिक्षण पदाधिकारी थे। उक्त कोरोना योद्धा के नाम से डॉ रफत हुसैन मेमोरियल अवार्ड से यहा के अच्छे सेवा कार्य करने वाले स्वास्थ कर्मी को जिलाधिकारी डाॅ. आदित्य प्रकाश ने विधिवत उक्त अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है जो अवार्ड इसी वर्ष 2021 के स्वत्रंतता दिवस समारोह से लागू होगा और चयनित अच्छे सवास्थ सेवा कार्य के कर्मी पुरस्कृत होंगे।