*पर्यावरण संरक्षण को भी लेकर संकल्पित है भाजपा सरकार : राजेश त्रिपाठी*

उमेश कुमार कसेरा –गोरखपुर केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार वायुमंडल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी काफी तेजी से काम कर रही है। भाजपा सरकार पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए भी संकल्पित है। इसी मद्देनजर सरकार वन सप्ताह दिवस का आयोजन कर रही है। उक्त बातें पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वन सप्ताह दिवस के छठवें दिन मंगलवार को विकासखंड के खड़ेसरी स्थित शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण के दौरान कहीं।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से ऑक्सीजन की किल्लत हुई उसके मद्देनजर लोगों को पेड़ो की महत्ता समझ आई है। अतः हम सभी को अपने जीवन मे कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाकर उसकी बड़े हो जाने तक देखभाल करनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में कई प्रकार के औषधीय गुणों वाले कुल 5500 पेड़ लगाये जायेंगे। जिससे मेडिकल कॉलेज का माहौल हरा भरा रहेगा। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज से लगे खडेसरी रिंग बांध व डेरवा बांध के भी दोनो तरफ लगभग 5000 पेड़ लगाये जायेंगे। जो जड़ों के जरिये बांध की मिट्टी को मजबूत बनाने के साथ ही तेज पानी की धारा में भी बांध को सुरक्षित रखेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अनिल सिंह, बड़हलगंज वन रेंज प्रभारी ज्ञानेश्वर शुक्ल, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एके सिंह, जनसेवा अध्यक्ष महेश उमर, प्रो. डॉ वेद प्रकाश शर्मा, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद सिंह, आनंद त्रिपाठी, प्रकान्त उमर सहित मेडिकल कॉलेज के स्टाफ व वनकर्मी मौजूद रहे।