अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियाॅं : मरंगा थाना अन्तर्गत इन्सटाकार्ट (Flipcart) सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड में घटित डकैती कांड का किया गया सफल उद्भेदन, घटना में शामिल 04 अपराधकर्मियों को पुनः डकैती की योजना बनाते हुए डकैती की राशि, अवैध हथियार एवं गोली के साथ किया गिरफ्तार।

प्राथमिकीः-के०हाट मरंगा थाना कांड संख्या-508/21, दिनांक-14.06.21, धारा-395/397 भा.द.वि.।

बरामदगी:-

  • 01 लाख 50 हजार 700/-डकैती की राशि।
    01 देशी पिस्टल।
    01 देशी कट्टा।
    05 जिन्दा गोली।
    03 मोबाईल। एवं घटना में प्रयुक्त लाल रंग का अपाची एक मोटरसाईकिल।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक-13.06.2021 को दिन के करीब-10ः30 बजे रात में मरंगा थाना अन्तर्गत इन्सटाकार्ट (Flipcart) सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड के ऑफिस में घुसकर आठ अपराधकर्मियों द्वारा 25 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। डकैती की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान पूर्णियाॅं श्री दया शंकर के द्वारा घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं डकैती की गयी राशि की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा पुलिस अधीक्षक, द्वारा स्वयं प्रतिदिन पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा कांड के अनुसंधान में किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा किया गया तथा अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस कप्तान पुर्णिया श्री दयाशंकर ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन तथा छापामारी के क्रम में चार अपराधकर्मियों को अन्य डकैती की योजना बनाते हुए उफरैल के एक आम के बगीचा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ 1. जटाशंकर मिश्रा पिता-स्व० कामेश्वर मिश्रा साकिन-पंचवटी काॅलोनी थाना-के०हाट सहायक, जिला-पूर्णियाॅं 2. सोनू कुमार पिता-उपेन्द्र दास साकिन-शिवनगर नेवालाल चैक थाना-के०हाट (मरंगा) जिला-पूर्णियाॅं। 3. मदन ठाकुर पिता-स्व० सुरेश ठाकुर साकिन-मिल्की थाना-मरंगा जिला-पूर्णियाॅं 4. मनीष कुमार पिता-प्रभू दास उर्फ पददू सदा साकिन-माघी काॅलोनी ततमा टोलाी थाना-के०हाट मरंगा जिला-पूर्णियाॅं को पकडा गया। पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इन लोगो ने बताया कि इन्सटाकार्ट (Flipcart) सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड मेे डकैती की योजना इसके पूर्व कर्मचारी सोनू के द्वारा बनाई गई थी तथा भोला उर्फ मोहन शर्मा उर्फ मंगला (जो पूर्व में भी जेल जा चुका है) के द्वारा अपने गैंग के निपू महलदार, मदन ठाकुर, (जो कटिहार के बैंक डकैती कांड में पूर्व में जेल जा चुका है) जटाशंकर मिश्रा, मनीष कुमार एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से इस डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के द्वारा CCTV footage में इन लोगों के द्वारा घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साईकिल के फुटेज को तथा अपराधियों द्वारा प्रयुक्त 03 मोबाईल एवं 02 आग्नेयास्त्र को जप्त किया गया है। अपराधियों के पास से लूटे गये रकम में से 1 लाख 50 हजार 700 रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद किया गया है।छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, पु०अ०नि० मिथलेश कुमार थानाध्यक्ष के०नगर थाना। पु०अ०नि राजीव आजाद थानाध्यक्ष के०हाट (मरंगा) थाना। पु०अ०नि० संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष के०हाट (सहायक) थाना। पु०अ०नि० मधुरेन्द्र किशोर थानाध्यक्ष सदर थाना। पु०अ०नि० जितेन्द्र राणा विशेष छापामारी दल। पु०अ०नि० मनीष चन्द्र यादव परिक्ष्मान एवं तकनीकी शाखा के सिपाही सरोज कुमार, व रोहित कुमार, शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!