ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ब्रकिंग -फतुंहा प्लेटफॉर्म संख्या एक के समीप ठनका गिरने से चार लोगों की मौत

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –राजधानी पटना से सटे फतुहा स्टेशन के 1नम्बर प्लेटफार्म के निकट आज ठनका गिरने से चार लोगों की मौत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,, घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है,, जानकरी के अनुसार मारे गए सभी लोग पश्चिम बंगाल के पुरिया के रहने वाले थे ।

ये लोग घुमंतु जीवन व्यतीत करनेवाले नट जाति के हैं। आज दोपहर में वर्षा हो रही थी। पानी से बचने के लिए लगभग आधे दर्जन से ज्यादा लोग पटना जिला के फतुहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म १ के बगल में स्थित वट व्रिक्ष पेड़ के निकट जाकर छुप गए। इसी दोरान आकाशीय कहर ठनका के रूप में गिरा। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि २ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिये। ३ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जितनी हालत चिन्ताजनक है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!