ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकः लॉकडाउन खत्म करने का निर्णय, शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

बिहार में लॉकडाउन खत्म हो गया है। क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इस पर निर्णय हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें बिहार को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया है।

सुबह 6 बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें खुलेंगी उसके बाद शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी-निजी कार्यालय खुलेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी । पार्क बंद रहेंगे।

गुड्डू कुमार सिंह –बैठक के बाद सीएम नीतीश ने ऐलान किया कि लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। ऑनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।

स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार नहीं

इधर,जो जानकारी है उसके अनुसार राज्य सरकार अभी स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार नहीं कर रही है। जुलाई तक शिक्षण संस्थानों को नहीं खोला जाएगा।जब तक कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से थम नहीं जाएगी तब तक सरकार शिक्षण संस्थानों को खोलने का रिस्क नहीं उठायेगी ।
बिहार में लॉक डाउन खत्म करते हुए दिनांक 9-6-21 से 15-6-21 तक निम्नांकित प्रतिबंध लगाए जाते है।

यहा पढे पूरी जानकारी  Adobe Scan Jun 08, 2021   पीडीएफ़

1. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ प्रतिदिन शाम 4 बजे तक खुलेंगे

2.सभी दुकाने एक दिन बीच कर के सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे। संबंधित जिलाधिकारी इस संबंध में आदेश निर्गत करेंगे।

3. किराना दुकान, मांस मछली और सब्जी दूध की दुकान, खाद एवम बीज की दुकान प्रतिदिन सुबह 6 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे।

4. शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यु लागू रहेगा।
5. स्कुल, कॉलेज, कोचिंग, जिम,  पार्क, सिनेमा हॉल, मॉल सब बंद रहेंगे।
6. रेस्टॉरेंट एवम होटल से केवल होम डिलीवरी अनुमान्य होगा।
7. निजी वाहनों का परिचालन अधिकतम 3 व्यक्तियों ड्राइवर सहित अनुमान्य होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!