शहरी टीका एक्सप्रेस से आज 5 टीका केंद्रों पर कुल 190 टीके लगाए गए।

गुड्डू कुमार सिंह –आज नगर आयुक्त की देखरेख में एक दिन पूर्व से निर्धारित शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण के अच्छे परिणाम दिखाई दिए। बताते चलें कि कल शाम को हुई बैठक में वार्ड 43, 44, 39,10 एवं 16 में टीकाकरण स्थल चिन्हित किए गए तथा स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित माननीय वार्ड पार्षद, सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका , पीडीएस डीलर इत्यादि को प्रचार एवम टीकाकरण की तैयारी हेतु समुचित निर्देश दिए गए थे। सभी स्थलों पर प्रभावी टीम का गठन किया गया जिसका परिणाम हुआ कि वार्ड 43 में कुल 20 लोगो को, वार्ड 44 में भी 20, मिशन स्कूल में 40 लोगो को, झोपड़िया स्कूल में 90 लोगो को तो जिला स्कूल में कुल 20 लोगो को टीका लगाया गया। कोरोना टीकाकरण अब आपके द्वार अभियान शहरी क्षेत्रों में अगले 10 दिनों तक संचालित रहेगा । उक्त कार्य में स्वास्थ्य विभाग एवम अन्य के साथ आईसीडीएस की टीम काफी सक्रिय दिखाई दी।