ब्रेकिंग न्यूज़विचार

पक्षियों का संवर्धन तथा पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने

हेतू वृक्षारोपण के अलावे पक्षियों को बढ़ाने व बचाने का भी प्रयास करते आ रहें है

अपने घर के दिवारें, बिजली के खंभों एवं पेड़ों पर भी पक्षियों के लिए राजकुमार सिंह सनातनी ने बनाया घर।

बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा प्रखंड

अनिल कुमार मिश्रा –अंतर्गत जगदीशपुर पंचायत के चिरैयाँटांड़, चकुआ, दशवत बिगहा, कुरगाईं, सोरी, बड़हर में पर्यावरण संवर्धन हेतु वृक्षारोपण के अलावा पक्षियों को बढ़ाने व बचाने का भी प्रयास राजकुमार सिंह सनातनी करते आ रहें है।

पौधों की हरयाली के साथ पक्षियों का बसेरा हेतू सनातनी द्वारा अपने घर के दिवारों,पेड के अलावे, बीजली के खंभे, पर भी पक्षियों के लिए घर बनाया गया है जिसके आस पास पक्षियों का चहक व चहलकदमी मन को भा रहा है। सनातनी द्वारा सैकड़ो, पिपल, नीम और जामुन पेड़ भी लगाया है ।

राजकुमार सिंह सनातनी ने बताया अभी अपने गाँव चिरैयाँटांड़ में ही पक्षियों का बसेरा बनाया है। चिरैयाँटांड से ही लोग समझ जाते है कभी यह गाँव चिडिय़ा का बसेरा होगा और चिरैयाँटांड़ का हकियत भी यही था जैसा लोग बता रहे है।

जरूरत है पर्यावरण का संतुलन और पक्षियों का संवर्धन हेतू सरकार और जिला प्रशासन को आगे आकर ऐसे समाज सेवियो को आर्थिक सहयोग प्रदान करने का। तभी सपनें सकार हो सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!