ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मखदुमपुर) पुलिस पब्लिक मे जमकर मार पिट।

बेन्कटेश कुमार-जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपर मोड़ के समीप वाहन जाँच के दौरान पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई।वही पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचाई।जानकारी के अनुसार विशुनगंज इलाके का एक युबक अपने माता पिता के साथ अपने घर जा रहा था।
सागरपुर मोड़ पर जब पुलिस उन्हे रोका।और जुर्माने की माँग किया।इसी क्रम दोनों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते सागरपुर मोड़ रण क्षेत्र में तब्दील हो गया।मौके की नजाकत देख पुलिस का जीप ड्राईबार जीप लेकर भाग खड़ा हुआ। बाद मे मारपिट करने बाला युबक गिरफ्तार हो गया।