ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार राज्य के तमाम जिलो की छोटी-बड़ी खबरे……

सहरसा: #कोविड19 कोविड जांच एव टीकाकरण, मास्क वितरण, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, आपदा एव अन्य विषयों के संबंध में ज़िलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी SDO, BDO, CO, MOIC, BHM, BCM, BM&E एवं BPM (जीविका) के साथ समीक्षा बैठक की।

सहरसा: ज़िलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री कोशी मलबरी विकास योजना के संबंध में उप विकास आयुक्त, DPM जीविका, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी BPM जीविका के साथ बैठक की।

 

सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने कोरोना की जाँच अब आपके द्वार अभियान के तहत कोरोना जाँच वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई बैठक में एम एम जी पी वाई के तहत प्रत्येक प्रखंड में 2 एंबुलेंस के क्रय करने हेतु सरकारी अनुदान के लिए लाभुकों के चयन पर चर्चा की गई।

समस्तीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ राहत एवं आपदा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

शेखपुरा: जिलाधिकारी श्रीमती इनायत खान के निर्देश के आलोक में जिले के सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को दोनों शाम सामुदायिक किचन के माध्यम से खाना खिलाया जा रहा है।

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, श्री सुधीर कुमार पोरिका द्वारा जिले के सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ एवं कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

सीतामढ़ी: कोरोना आपदा काल मे जिले के अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जाए,इसको लेकर जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत प्रति पंचायत कम से कम 300 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य के अनुरूप विभिन्न योजनाओं में लोगो को विशेषकर प्रवासी श्रमिको को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।

जमुई: जिला दंडाधिकारी -सह- समाहर्ता अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में #कोविड19 (कोरोना) के टेस्टिंग, ट्रैकिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है।

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार होम आइसोलेशन में रह रहे #कोविड19 से संक्रमित मरीजों के देखभाल हेतु आशा वर्कर लगातार उनके घरों में जाकर प्रतिदिन स्वास्थ्य की जांच करती हैं।

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा जिले के सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीपीएम जीविका एवं सीडीपीओ के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

खगड़िया: बाढ़ प्रभावित इलाकों में सघन कोविड टीकाकरण हेतु टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया एवं टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया। ज़िलाधिकारी खगड़िया ने वर्चुअल माध्यम से इन पंचायतों के सभी जान प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी एवं आवश्यक सहयोग हेतु अनुरोध किया गया

बक्सर: जिला दंडाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने VC के जरिए सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बक्सर,डुमरांव एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर,डुमरांव को 1 जून तक लगाए गए लॉकडाउन के सख्ती से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया।

बक्सर: जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों को 1 जून तक लॉकडाउन की सीमा बढ़ाए जाने एवं उसके तहत गृह विभाग( विशेष शाखा)बिहार सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन की जानकारी विस्तार से दी गई।

सारण: जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे के निर्देश पर सारण जिला में कल दिनांक 26.5.2021 से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीका देने के लिए 31 टीकाकरण एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

 

नालंदा: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने विम्स पावापुरी में निर्माणाधीन ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निरीक्षण किया।इस ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेस एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन(BMSICL) द्वारा कराया जा रहा है।

रोहतास: जिला पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा टीकाकरण एक्सप्रेस का शुरुआत किया गया। इसके अंतर्गत जिला के सभी प्रखंडों में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित टीकाकरण एक्सप्रेस के जरिए पंचायत स्तर पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

 

अररिया: बिहार सरकार द्वारा अब 01 जून 2021 तक लॉक डाउन की अवधि विस्तारित की गई है। प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार ठाकुर के आदेश के आलोक में सभी जगहों पर लॉकडाउन का पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!