जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने होम आइसोलेटेड पर्सन की मॉनिटरिंग एवं ट्रैकिंग के लिए विकसित HIT एप्प के कार्य की प्रगति की समीक्षा जूम के माध्यम से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 90% होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उस प्रखंड के एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ टैग कर दिया गया है ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 90% होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उस प्रखंड के एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी के साथ टैग कर दिया गया है ।संबंधित कर्मी के साथ संबद्ध किए गए मरीजों का ऑक्सीजन लेवल एवं टेंपरेचर का प्रतिदिन मानिटरिंग एवं अपडेटिंग का कार्य नियमित रूप से जारी है। विदित हो कि 71% लोगों की मानिटरिंग कर ऑक्सीजन लेवल एवं टेंपरेचर का HIT एप्प पर डाटा अपडेट किया गया है। HIT एप्प पर एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रतिदिन मानिटरिंग तथा डाटा अपलोडिंग/अपडेटिंग होना है। प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि संपतचक ,पटना सदर ,बाढ़, बेलछी एवं घोसवरी का प्रगति संतोषजनक नहीं है। फलत: जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस एवं आईटी मैनेजर को इन प्रखंडों से समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस कार्य की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा डाटा अपडेटिंग का कार्य पूरी जवाबदेही से कराने का निर्देश दिया है।