ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति माननीय श्री अवधेश नारायण सिंह ने महान पर्यावरणविद् और “चिपको” आंदोलन के प्रणेता पद्मविभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन के माध्यम से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कराने का जो अनोखा अभियान चलाया, इससे समस्त विश्व में पर्यावरण संरक्षण को नई दिशा प्रदान की। महात्मा गांधी को अपना आदर्श माननेवाले तथा अत्यंत सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले बहुगुणा जी अत्यंत मृदुभाषी थे। इन्हें पर्यावरण के क्षेत्र में किए कार्यो के लिए “राइट लाइवलीहुड अवार्ड”, जमनालाल बजाज पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा गया था। अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बहुगुणाजी के निधन से पूरी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को जबरदस्त क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नजर नहीं आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!