ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जिलापरिषद अध्यक्षा उमा देवी एवम डीडीसी तरनजोत सिंह ने 15वें वित्त आयोग के अनुदान मद से कोविड आपदा प्रबंधन एवं अस्पतालों के आधारभूत संरचना यथा अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सिजन कंसंट्रेटर आदि के आकलन को लेकर वर्चुअल बैठक किया।….

सुरेश कुमार गुप्ता-15 वे वित्त आयोग के अनुदान की राशि से जिला परिषद एवं पंचायत समिति द्वारा अनाबद्ध मद की राशि से कोविड-19 महामारी के लिए जिला अस्पतालो, अनुमंडल अस्पतालो एवं प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर आदि आधारभूत सामग्री का आकलन एवम खरीद को लेकर ज़िला परिषद अध्यक्षा उमा देवी एवम डीडीसी तरनजोत सिंह ने वर्चुअल माध्यम से सभी माननीय प्रखंड प्रमुख,बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि के साथ बैठक किया।उक्त बैठक में संबधित पदाधिकारियो को निर्देश दिया गया कि अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओ में वृद्धि हेतु सभी आवश्यक उपकरणों एवम सामग्रियों का आकलन कर ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, सिविल सर्जन, डायरेक्टर डीआरडीए मुमुक्षु कुमार चौधरी, पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे । ■ *——————————।।

बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार
==================

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!