ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर
आँधी में मकान पर गिरा पेड़, छतिग्रस्त

गुड्डू कुमार सिंह –भोजपुर जिला के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेघरिया में बीते दिन आयी अंधी में गोविंदर पासवान के घर पर महुआ का पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे उनका घर छतिग्रस्त हो गया। हालाँकि पौधा टूटने की आवाज सुनकर सभी लोग घर से बाहर निकल गए थे। जिससे वे बच गए। वही घर मे अंदर रखी भैस बुरी तरह से जख्मी हो गयी। आपको बता दे की गोविन्दर पासवान का घर मिटी का है जिस पर काराकाट डाला हुआ था। लेकिन बीते दिन आयी आँधी में महुआ का पौधा उनके घर के ऊपर गिरने से उनका घर टूट गया। वही घटना की सुचना मिलते ही माले नेता सह अगिआंव विधायक प्रतिनिधि जयकुमार यादव मौके पर पहुचे और अगिआंव C.O से फ़ोन पर बात कर उचित मुआबजा दिलाने का मांग किया।