ईद को लेकर थाना परिसर में किया गया बैठक।।

ईद में परिवार के सदस्यों के साथ घर में अदा करें नमाज।।
गुड्डू कुमार सिंह –गड़हनी भोजपुर थाना अंतर्गत ईद पर्व को लेकर गड़हनी थाना परिसर में प्रभारी संतोष कुमार रजक के व चरपोखरी थाना के सअनि सुबोध कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की। इस दौरान शान्ति, सद्भाव, कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा कोराना कर्फ्यू के गाइडलाइन के अनुसार मनाये जाने की अपील की गई। बैठक में सभी धर्मगुरुओं ने इस पर्व को तय दिशा-निर्देशों के अनुसार मनाये जाने के लिए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया।
वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ने सभी समाज के लोगों को इस पर्व को संयम के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया। पर्व को संयम के साथ कोविड प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के अनुरुप मनाया जाये। भीड़ नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। घरो में अपने परिवार के सदस्यों के साथ नमाज अदा करें। फोन और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अपनों को शुभकामना व बधाईयां दें। किसी भी दशा में भीड़ न हो, जलसे न आयोजित हों। गले मिलने व हाथ मिलाने से बचा जाये। इसके प्रति आप सभी अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए लोगों को प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने का प्रयास है। बीमारी को छिपायें नहीं, लक्षण आते ही जांच करायें। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि त्योहार को अपने घरों में रह कर मनायें। यह पर्व कोविड महामारी के बीच मनाया जाना है, इसलिये निर्धारित प्रोटोकॉल, कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जाना आवश्यक है। मस्जिद में 5 से अधिक व्यक्ति नमाज नहीं करेगें। घरों में ही परिवार के साथ नमाज करें और इस पर्व को मनायें।मौके पर सभी गाँव के मस्जिद के इमाम साहब,उपस्थित थे।