ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
कोरोना बढ़ा तो लापता हो गए हैं सांसद, विधायक और विधान परिषद। बुद्धजीवि मंच।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-बुद्धिजीवी मंच ने शहर के विभिन्न मार्गों मे बैनर घुमाकर शहरवासियों से गुमशुदा सांसद, विधायक और विधान परिषद की आपदा काल में खोजने की माँग किया है तथा जन संदेश में कहा कि कोरोना काल में लापता हो गए सांसद, विधायक, विधानपरिषद से लोग बोले प्रभु अब तो क्षेत्र में आ जाओ आवश्यकता है तेरा।