लॉकडाउन के उल्लंघन में गड़हनी की तीन दुकान सील।

![]() |
गुडुदेव कमर सिहं- गड़हनी भोजपुर संपूर्ण लॉकडाउन के सख्त गाइडलाइन को धता बताते हुए क्षेत्र के दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए गड़हनी सीओ उदय कान्त चौधरी ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर खुला हुआ था और सामानों की बिक्री भी की जा रही थी। लॉकडाउन का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ
उदय कान्त चौधरी, गड़हनी थाना प्रभारी, संतोष कुमार रजक, चरपोखरी थाना प्रभारी, ओम प्रकाश कुमार, , ने इन तीनों दुकानों को खुला पाया इसके बाद उन्होंने गड़हनी की तीनो कपड़ा की दुकानों पर तत्काल प्रभाव से सील कर दिया। इसके बाद भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बताया जाता है कि लॉकडाउन की अवधि में भी कहीं चोरी-छिपे तो कहीं खुलेआम दुकानों को खोलकर सामानों की बिक्री की जा रही है। या अलग बात है कि कुछ लोग पकड़ में आ रहे हैं और कुछ लोग अभी तक बचे हुए भी हैं।