जल्द शुरू नहीं हुआ अस्पताल तो होगा आंदोलन : मनोज मंजिल

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुलारपुर का भवन बनने के दो साल बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन*
गुड्डू कुमार सिंह -अगिआंव विधानसभा विधायक मनोज मनोज मंजिल के नेतृत्व में भाकपा-माले,आइसा-इनौस की टीम दुलारपुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दुलारपुर का भवन विगत दो वर्षों से ग्राम-दुबौली में बन कर तैयार होने के बावजूद सरकार की लापरवाही से अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इस कोविड महामारी में एक तरफ़ लोग इलाज और अस्पताल में जगह ना मिलने के कारण मर रहे हैं तो दूसरी तरफ दो साल से बन कर तैयार जिले का सबसे बड़ा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र अभी तक नही शुरू हुआ है। विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि कोविड महामारी के इस दौर में लोगों की जान-जीवन बचाने के लिए और लोगों की टूटती सांसों को बचाने के लिए तथा कोविड वार्ड बनाने के लिए नीतीश-भाजपा सरकार,और जिला प्रशासन को इस दो साल से तैयार हो चुके जिले के सबसे बड़े अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की कोई चिंता नहीं है। यदि इस सरकार को लोगों के जान जीवन की परवाह होती तो ये अस्पताल शुरू हो चुका होता। ये सरकार केवल भाषणबाजी,बयान बाजी करती है। मेरे स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन और जिला प्रशासन ने कहा कि आपके विधानसभा में कही भी कोविड वार्ड बनाने के लिए जगह नही है,जबकि यह अस्पताल दो सालों से बन कर तैयार है। नीतीश जी आप उद्घाटन करते रहिएगा लेकिन इस अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करने की जरूरत है। विधायक में आगे कहा कि लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं । मैं जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से इस अस्पताल को जल्द शुरू करने के लिए बात करूंगा। यदि अस्पताल जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। उपस्थित लोगों में आइसा के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार,इनौस के नगर संयोजक घीरेन्द्र आर्यन,इनौस के युवा नेता राकेश कुमार,सोनू कुमार और कर्मवीर कुमार मौजूद थे।