ब्रेकिंग न्यूज़

दो वर्षों से काट रहे ब्लॉक का चक्कर लेकिन नही मिला विधवा पेंशन।

गुड्डू कुमार सिंह गडहनी  सरकार के योजनाओं का लाभ लेने के लिये लाभूक प्रखण्ड का चक्कर काट काट परेशान हो रहे फिर भी प्रखण्ड के कर्मचारियों को दया नही आ रही।युवा परेशान तो हैं ही बुजुर्ग को भी नही छोडा जा रहा है।ऐसा ही एक मामला बृद्ब जन विधवा और अन्य पेंशन योजनाओं का प्रकाश मे आया है।प्रखंड क्षेत्र के पथार निवासी लीलावती कुंवर, आजमनगर निवासी इन्द्रदेव सिंह, सहित कई लोगों द्वारा बताया गया कि हमलोग वर्षों से लगातार ब्लॉक का चक्कर काट रहे है लेकिन पेंशन नसीब नही हुआ।ब्लॉक में जिसके पास जाओ कोई सही बात बताने को तैयार नही।पेंशन देखने वाले स्टाफ से पूछने जाओ तो बताते है कि फिर से फॉर्म भरो वही बीडीओ साहेब से पूछो तो उन्हें कुछ पता ही नही है और बोलते है कि ठीक है देख लेंगे घर जाइये।महिला लीलावती कुंअर जब प्रखण्ड कार्यालय अपनी विधवा पेंशन की जानकारी लेने पहुंची तो स्टाफ द्वारा कह कर टरका दिया गया कि फिर से फार्म भरो जबकि महिला दो साल पहले ही अपलाई कर चुकी है।कार्यालय द्वारा साइन मोहर किया हुआ रिसिभिंग लेकर दर दर भटक रही है कोई सुनने वाला नही।सबसे बडी बात तो ए है कि गडहनी प्रखण्ड का शिकायत आये दिन अखबार मे छप रही फिर भी उपरी अधिकारी का ध्यान इस ओर नही जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!