ताजा खबर

■ माँ ललिता हॉस्पिटल का कोविड केयर सेंटर के तहत किया जाएगा उपयोग- उपायुक्त…..

50 ऑक्सिजन बेड के साथ 10 आई.सी.यू, एवं नॉर्मल वार्ड की सुविधा:- उपायुक्त….
=====================

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य सुरक्षा व कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता को देखते आज दिनांक 10.04.2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा माँ ललिता अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने आपदा की स्थिति में अस्पताल के उपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि प्रथम चरण में अस्पताल में पहले से मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु 50 ऑक्सिजन बेड की व्यवस्था के साथ ,10 आई.सी.यू, जेनरल वार्ड के अलावा 07 स्पेशल रूम की सुविधा को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें, ताकि संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु यहाँ प्रशिक्षित चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति तय समय के अनुरूप की जा सके।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल में अन्य व्यवस्था में सुधार तथा बदलाव को लेकर कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले के निजी अस्पताल संचालकों से अपील करते हुए कहा कि आपदा और जरूरत को देखते हुए सेवाभाव से अस्पताल संस्था जिला प्रशासन को कोविड मरीजों हेतु अपने संसाधनों की सुविधा उपलब्ध करा सकता हैं।इस दौरान मौक पर उपरोक्त के अलावे जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, डॉ विधु, चिकित्सकों की टीम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
==================

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!