
गुड्डू कुमार सिंह गडहनी स्थानीय थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित गोकुल मिष्ठान्न भंडार के मालिक के साथ अपराधी तत्व के लोगों द्वारा रंगदारी टैक्स नही देने पर मारपीट की।घटना को लेकर स्थानीय थाना मे दुकान मालिक द्वारा दो लोगों को नामजद बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है।घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि चाँदी गाँव निवासी रंजीत यादव पिता राजकिशोर यादव अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार की देर रात दुकान मे घुसकर 50 हजार रूपये रंगदारी टैक्स की मांग करने लगे।दुकान मालिक द्वारा पुछे जाने पर कि किस बात कि रंगदारी टैक्स तो असमाजिक तत्वों ने कहा कि होली मे तुम लाखो रूपये कमाये हो उसके एवज मे तुम्हे टैक्स देना है।दुकान मालिक द्वारा मना करने पर दुकान मालिक सहित उनके साले राजीव कुमार को भी लात जूते घुसे से मारकर घायल कर दिया गया।जिसकी शिकायत स्थानीय थाना को दी गई।थाना द्वारा एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।