ब्रेकिंग न्यूज़
आज दिनांक 03 अप्रैैल, 2021 को इमारत-ए-शरिया के अमीर-ए-शरियत मौलाना एवं बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्य सैय्यद वली रहमानी जी का निधन ।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद वे दिनांक 29 जनवरी 1985 से 05 जुलाई 1985 तक वे बिहार विधान परिषद के सभापति भी रहे थे।
बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने सैय्यद वली रहमानी जी की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है और कहा है कि सैय्यद वली रहमानी जी एक भारतीय सुन्नी इस्लामी विद्वान, शिक्षाविद और रहमानी 30 के संस्थापक थे। सैय्यद वली रहमानी जी 1974 से 1996 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य थे एवं रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और खानकाह रहमानी, मुंगेर के सज्जादा नशीन थे। उनकी मृत्यु कोरोना से हो गई है ।