प्रमुख खबरें

*होली में किया हुड़दंग तो जायेंगे जेल ,मुफसिल थाना डेहरी में शांति समिति की बैठक संपन्न।।…*

डेहरी गुड्डू कुमार सिंह :रोहतास जिले के डेहरी मुफसिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के दौरान सभी उपस्थित नागरिको को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि होली हिन्दुओ का तो शबे बरात मुस्लिम धर्मावलम्बियों का प्रमुख त्यौहार है।

यह दोनों महापर्व समाज में शांति ,भाईचारा और और अनेकता में एकता का सन्देश देता है। होली रंगो का त्यौहार है , इस त्यौहार में आपसी मतभेद मिटाकर एक दूसरे से गले लगा जाता है। ऐसे में अगर होली महापर्व पर हुड़दंग करने की कोशिस की गई तो उन्हें चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा।थानाध्यक्ष ने कहा है कि कोविड -19 के गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष होली का त्यौहार मनाया जायेगा , होली महापर्व और शबे बारात का आयोजन सामूहिक रूप से करने पर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है। ऐसे में सभी से अपील है कि यह महापर्व भाईचारा और अमन के साथ मनाये।इस तरह पर्व के मद्देनजर स्थानीय नागरिको ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने ,रात्रि पेट्रोलिंग ,तथा शराब कारोबारियों पर कार्यवाई की बात कही।वहीँ ए एसपी संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह फैलती है तो आप सभी मुफसिल थानाध्यक्ष और मेरे मोबाइल पर जानकारी दे सकते है , तथा शराब कारोबारियो पर नकेल कसने के लिए समाज को आगे आना होगा तभी इस पर पूर्ण पाबंदी लग सकती है ऐसे में आप सभी पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें तभी समाज में शराबबंदी कायम होगा। शांति समिति की बैठक में जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह मनोरा, सोमनाथ सिंह, प्रमोद कुमार सिंह मुखिया पहलेजा, राणा शंकर राय बीडीसी, संजय कुमार गुप्ता,,ओम प्रकाष कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!