ब्रेकिंग न्यूज़

*■ जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश….*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा देवघर जिलान्तर्गत जे0एस0एफ0सी0 के गोदमो की स्थिति, जिला मे एफ0सी0आई0 के गोदमो की संख्या, केरोसीन, चीनी, साड़ी-धोती के वितरण आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि चीनी एवं केरोसीन तेल के वितरण को लेकर आवश्यक तैयारियों को करते हुए सभी पीडीएस दुकानो पर ससमय सामानों को पहुचाना एव उनका शतप्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले मे लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी दी कि वित्तिय वर्ष 2020-21 में राज्य द्वारा कुल 20000 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत कुल 2776 किसानो द्वारा देवघर जिला के विभिन्न फैक्सो में धान उप्लब्ध कराया गया है जो लक्ष्य का 71.31 प्रतिशत है। आगे उन्होने जानकारी दी कि 2776 किसानो मे से 1417 किसानो को जिला मे धान उप्लब्ध कराने के एवज मे राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। ऐसे में जल्द ही शेष बचे किसानो को भी राशि उप्लब्ध कराई जाएगी। धान अधिप्राप्ति के सम्बंध मे पैक्स,मिलर्स एवं एफसीआई के बीच आ रही समस्याओं के संबध मे उपायुक्त ने  संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को करें, ताकी राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के साथ ही राज्य मे बेहतर स्थान हासिल किया जा सके।
*■ नगर निगम क्षेत्र मे अभियान चलाकर गलत तरीके से राशन कार्ड  का लाभ ले रहे लोगो के विरुद्ध होगी कार्रवाईः-उपायुक्त….*
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिला स्तर पर चल रहे आधार सिडिंग के कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे लोग जो सक्षम होते हुए भी गलत तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहे है उन सभी के नामो को सूची से हटाया जाय। साथ हीं उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि नगर निगम क्षेत्र मे वैसे लोग जो गलत तरीका से राशन कार्ड का लाभ ले रहे है उन सभी के विरूध जिला स्तर पर टीम बनाकर सघन जाँच अभियान चलाया जाएगा एवं अवैध व गलत तरीके से राशन कार्ड का ले रहे लोगों के विरूद्ध कडी-से-कडी कार्रवाई करें।
*बैठक मे उपरोक्त के अलावे* अपर समाहर्ता श्री चंद्र भुषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री दिनेश कुमार यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री विशाल दीप खलखो एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!