ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गर्ल्स ओपन शतरंज में संपूर्णा बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, करणदिघी कि स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारिणी समिति की सदस्या लोहार पट्टी निवासी श्रीमती आरती दत्ता के सौजन्य से अपने जिले के महिला शतरंज खिलाड़ियों के बीच रविवार की देर शाम जिला शतरंज संघ द्वारा इनडोर स्टेडियम डुमरिया में एक नि:शुल्क गर्ल्स ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 1 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती दत्ता ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए अपनी बुद्धिमता को प्रदर्शित करने हेतु यह खेल एक उत्तम माध्यम है।इससे खेल-खेल में महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता, दूरदर्शिता एवं उत्कृष्टता का प्रमाण दे सकती हैं।साथ ही अपनी योग्यता के बल पर इस खेल को वह अपना कैरियर भी सुन सकती है, और आगे चलकर इसकी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफल होकर वे यश प्राप्ति के साथ-साथ पर्याप्त धन भी अर्जित करने में सक्षम हो सकती है।अतः प्रत्येक जागरूक एवं बुद्धिमती महिला को इस अति सुविधाजनक, आकर्षक व चुनौतीपूर्ण खेल को निश्चित रूप से सीख कर विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताओं में निरंतर भाग लेते रहने का प्रयास जारी रखना चाहिए।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में डुमरिया निवासी समाहरणालय कर्मी श्री अजीत कुमार दास व श्रीमती सीमा लाहिरी दास की पुत्री तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग नौ की छात्रा संपूर्णा दास चैंपियन बनी।इन्होंने सूचित किया कि संपूर्णा अपने जिले के राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है।वह इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं के चैंपियन खिलाड़ी रह चुकी हैं।इसके अगले स्थानों पर क्रमशः राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी जिया, ज्योति कुमारी, श्रीमती दिव्या कर्मकार, नेहा शर्मा, धान्वी कर्मकार, ईशा कर्मकार, आस्था वैद, सुहानी सिंह, शैली, प्रियानी कुमारी, पूर्वाषा दास, अनुष्का कुमारी, देवांशी एवं अन्य ने जगह बनाई।इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेता खिलाड़ी संपूर्णा सहित शेष प्रतिभागियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आरती दत्ता ने पुरस्कृत किया।मौके पर गृहणी श्रीमती मौसमी दास, संघ के संयुक्त सचिव सह शतरंज प्रशिक्षक सुधांशु सरकार, सहायक सचिव रोहन कुमार, अमन कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, रूद्र तिवारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!