सी.आर.पी.एफ. बिहार सेक्टर ने बाल मनोविज्ञान और स्कूली बच्चों के तनाव पर कार्यक्रम आयोजित किया।….*

त्रिलोकीनाथ प्रसाद बिहार सेक्टर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) पटना के सभागार कक्ष में कल बाल मनोविज्ञान और स्कूली बच्चों के तनाव को दूर करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बाल मनोविज्ञान शिक्षण तथा भवानी एनजीओ जयपुर से सक्रिय रूप से जुड़ी श्रीमती राशि राठौर ने सी.आर.पी.एफ. बिहार सेक्टर के परिसर में निवासरत महिलाओं के साथ इस बारे में अपने अनुभव साझा किये और उन्हें परामर्श दिया. श्रीमती राशि राठौर, जिन्हें स्पेशल चिल्ड्रन को शिक्षण देने का लंबा अनुभव रहा है, ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों से जुड़े तनाव विभिन्न कारणों से हो सकते हैं. इसमें खुद से पैदा किया हुआ, माता-पिता, भाई-बहन या दोस्तों से मिला दबाव, शिक्षकों का दबाव या परीक्षा से संबंधित भय आम कारण हैं.ध्यान केंद्रित ना कर पाना, अनिद्रा, भ्रम, चिंता, डर, चिड़चिड़ापन और घबराहट इसके मुख्य लक्षण हैं। उन्होंने आगाह किया कि आज अभिभावक अपने बच्चों के लिए बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी हो गए हैं, जिसके फलस्वरूप स्कूल में अच्छे प्रदर्शन और पढ़ाई के तनाव के साथ-साथ घर में भी दबाव बनाया जाता है। इस कारण बच्चों के आचरण में कई बदलाव हो रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले उन कारणों को जानने की कोशिश की जाए जिनकी वजह से बच्चे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में परिसर में निवासरत 37 अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य रैंक धारियों के परिजनों ने भाग लिया।
***