प्रमुख खबरेंभोजपुर

*भोजपुर :-बालू तस्करों ने किसान को मारपीट कर किया गंभीर जख्मी रेफर।।..*

गुडुदेव कुमार सिंह: – नोलावर.थाना क्षेत्र के पचरुखियां कला गांव में अवैध बालू खनन हथियार बदमाशों ने एक किसान को मारपीट गंभीर जख्मी कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार हथियारों बदमाश कमलचक दियारा इलाके रैयती किसान के जमीन में बालू खनन व फसलें बर्बाद कर रहे हैं। थे।

जहाँ किसानों द्वारा मना करने पर हथियार बंद बालू खनन के आधा दर्जन गुर्गों ने बुधवार के मध्य रात्री मे पचरुखियां कला गांव के स्व.दामोदर पांडेय के पुत्र राजेंद्र पांडेय को मारपीटकर गंभीर जख्मी कर दिया।स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को इलाज के लिए कोइलवर पीएचसी ले गए जहाँ इलाज कर रहे चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख आरा अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं पीड़ित किसान ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।हालांकि सूत्रों के मुताबिक हथियार बंद बदमाश विगत दिनों भी बड़़हरा क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में किसान रंजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना पर भी जमकर गोलीबारी की थी जो कि किसान ने भाग कर जान बचाई थी। जिसमें पीड़ित किसान ने बड़़हरा थाना में आधा दर्जन बदमाशों को नामजद आरोपी बनाया है।जो कि एक सप्ताह से गोलीबारी में फरार चल रहे आधा दर्जन बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सका जो कि पीड़ित किसानों मे भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!