बायसी थाना क्षेत्र की आसजा मवैया पंचायत स्थितजनता टोला में मु.सलाउद्दीन के घर डकैती कर भाग रहे आधा दर्जन अपराधियों में से दो को परिजन व ग्रामीणों ने पकड़ लिया।इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है।छह फरवरी को सलाउद्दीन की बेटी की शादी होनी है।शादी के लिए घर में 50 हजार रुपये रखे हुए थे।रात में घर का दरवाजा तोड़कर छह डकैतों ने रुपये व जेवरात लूट लिए।भाग रहे डकैतों में से एक को सलाउद्दीन के बड़े दामाद मु. जुनैद ने पकड़ लिया।दूसरे अपराधी ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए चाकू से जुनैद के सिर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया,लेकिन जुनैद ने अपराधी को नहीं छोड़ा।इसी दौरान गृहस्वामी द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग भी जाग गए और खदेड़कर एक और अपराधी को पकड़ लिया।दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।पकड़े गए दोनों अपराधी मु. रेहान और मु.जरीन कटिहार जिले के रहने वाले हैं।पुलिस इन दोनों से पूछताछ के आधार पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।बायसी डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि बाकी अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 174
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!