*पटना :-जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बैरिया का निरीक्षण कर अधिकारियों की टीम के साथ कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में गया ,जहानाबाद के लिए टर्मिनल से बस सेवा का शुभारंभ करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है।..*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-इसी क्रम में जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर यात्रियों के गमनागमन की सुचारू व्यवस्था हेतु ऑटो एवं सिटी बस की सुविधा प्रदान करने , तथा उसके किराया का निर्धारण कर महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर आम लोगों की जानकारी एवं सुविधा हेतु प्रचारित करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला परिवहन
पदाधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर प्रचारित करने हेतु बैनर लगाने तथा विभिन्न वाहन संघ के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी प्रदान करने को कहा। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही बसें मीठापुर बस स्टैंड तथा गया एवं जहानाबाद से खुलेगी किंतु सभी बसें उस दिन टर्मिनल पर ही टर्मिनेट होगी। साथ ही मंगलवार से गया एवं जहानाबाद के लिए नियमित रूप से बसें खुलेगी एवं टर्मिनेट भी होगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीरो माइल मोड़ तथा टर्मिनल की ओर आने वाले मार्ग पर आवागमन की सुचारू व्यवस्था रखने तथा जाम की समस्या ना हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक यातायात को दिया।
टर्मिनल की आंतरिक व्यवस्था की तैयारी का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक व्यवस्था 2 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके तहत सीसीटीवी का अधिष्ठापन, जमीन का समतलीकरण, बैरिकेडिंग, शौचालय , पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था सहित कई अन्य कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गर्दनीबाग में माननीय मंत्री, पदाधिकारी , तृतीय वर्ग कर्मी एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मी के लिए निर्माणाधीन आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में गर्दानीबाग में 752 यूनिट के ऑफिसर एनक्लेव का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 13.16 एकड़ क्षेत्रफल में निर्माणाधीन आफिसरआवासीय क्वार्टर जी प्लस 8, जी प्लस 10, एवं जी प्लस 6है.। माननीय मंत्री के लिए गर्दनीबाग में ही 13.16 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन 20 आवासीय यूनिट की स्थिति का भी जायजा लिया। साथ ही चितकोहरा गोलंबर के पास चतुर्थवर्गीय कर्मी के लिए 7.67एकड़ में 432 यूनिट का G+4 निर्माणाधीन है उसकी भी स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गर्दनीबाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों के लिए गर्दनीबाग हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत 2.39एकड़ में बनने वाले क्वार्टर हेतु आवंटित जमीन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर को जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह अपर समाहर्ता श्री राजीव श्रीवास्तव विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री रंजीत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।



