*आरा :-राजद नेता रवि यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी को ले इचरी पंचायत में निकाला गया मशाल जुलुस।।…*

गुड़ु कुमार सिंह गड़हनी।प्रखंड के इचरी पंचायत के युवा राजद नेता रवि यादव के हत्त्या के महीनों बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिलने के खिलाफ ग्रामीणों ने मशाल जुलुश निकालकर प्रशासन के ख़िलाफ़ नाराजगी जाहिर की।मशाल जुलुस में सैकड़ों लोग हाथो में मशाल लिए नारे लगाते नजर आये।ज्ञात हो कि राजद नेता रवि यादव की हत्या अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर कर दी थी,जिनका शव 24 दिसम्बर 2020 को अहले सुबह रमडीहरा गाँव के समीप मिला था।मशाल जुलूस में सभी ग्रामीणों ने कहा कि कल 28 जनवरी को थाना परिसर गड़हनी में जुटकर अनिश्चितकालीन धरना पाए बैठने का काम करेंगे जब तक कि न्याय नहीं मिल जाता है।मशाल जुलूस का नेतृत्व राजद पंचायत अध्यक्ष इचरी अरुण जी मोरसिया ने किया वहीं मशाल जुलूस में, राजद नेता पिंटू यादव, हरिद्वार सिंह,चनेश्वर यादव,मोतीलाल यादव,शिवजी यादव,रवि यादव,साधु यादव,वकील यादव,मिलु यादव,हरेंद्र यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।