पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता, पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स/पंचायत/ प्रखंड के लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा करने तथा सीएमआर जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अनुमंडल वार समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिदिन की अधिप्राप्ति एवं सीएमआर जमा करने की स्थिति संबंधी विस्तृत प्रतिवेदन लेकर ही बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया ताकि वस्तुस्थिति की सही जानकारी प्राप्त हो सके। प्रति पैक्स 10 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है। उसी के अनुरूप पंचायत एवं प्रखंड का लक्ष्य तैयार करने तथा उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रतिदिन फॉलोअप करने का निर्देश दिया।
9 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक सभी पंचायतों में किसानों का सर्वेक्षण संबंधी विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान के तहत सभी किसान सलाहकार कृषि समन्वयक पंचायत में घर-घर भ्रमण कर किसानों से समन्वय स्थापित करेंगे तथा अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक किसानों का नाम, पता, धान की मात्रा संबंधी रिपोर्ट तैयार कर प्रखंड में समर्पित करेंगे। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी करने का निर्देश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज कुल 570 किसानों से 3864.041 मेट्रिक टन धान का क्रय किया गया है। अब तक7342 किसानों से 52256.875 मेट्रिक टन धान क्रय किया गया है। 63 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
सीएमआर की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 279 लाट चावल (7803MT) जमा किया गया है जिसमें 10 करोड़ का भुगतान राज्य खाद्य निगम द्वारा पैक्स को किया गया है।
बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री प्रवीण कुमार दीपक प्रबंध निदेशक केंद्रीय सहकारिता बैंक श्रीमती लवली सहित जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संबद्ध थे।