जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के निर्देश पर उप विकास आयुक्त ने जल जीवन हरियाली अभियान की बैठक हिंदी भवन स्थित सभागार में की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

गुड्डू कुमार सिंह:-उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभाग को लक्ष्य के अनुरूप जल संरचना के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कार्य में प्रगति लाने तथा उसका समुचित उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मनरेगा के माध्यम से अन्य विभागों में जल जीवन हरियाली से संबंधित होने वाले कार्य के बारे में विभागवार जानकारी प्राप्त की।
जिला अंतर्गत 176 आहर में 143 पूर्ण हो गए हैं तथा 627 पइन में 552 पूर्ण हो गए हैं। मनरेगा के तहत 12 चेक डैम पूर्ण हो गए हैं । साथ ही 165 नया तालाब के लक्ष्य के विरुद्ध 144 तालाब पूर्ण हो गए हैं जिसमें मत्स्यपालन का कार्य किया जा रहा है एवं लोगों के रोजगार का सशक्त माध्यम बन गया है। मनरेगा के तहत 184 तालाब में से 141 तालाब पूर्ण हो गए हैं। कृषि विभाग के द्वारा 87 नया जल स्रोत का कार्य पूर्ण हो गया है। जिला अंतर्गत कुल1386 छत वर्षा जल संचयन (वाटर हार्वेस्टिंग) बने हैं जो स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग के तहत निर्मित कार्य हैं।
उपविकास आयुक्त ने स्कूलों में सोक पिट बनाने हेतु स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। साथ ही चहारदीवारी वाले स्कूलों के परिसर में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का कार्य कराने तथा उसकी सुरक्षा हेतु वनपोषक की तैनाती के लिए चारदीवारी वाले स्कूलों की भी सूची की मांग की गई है।
इसके साथ ही लघु सिंचाई विभाग, रेलवे ,जीविका ,कृषि विभाग ,भवन निर्माण आदि विभागों को मनरेगा के तहत होने वाले कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की ताकि उन कार्यों के माध्यम से लोगों को रोजगार सृजित की जा सके।
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री ज्योति प्रसाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सहित कई विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।