टिकारी में प्रशासन ने अतिक्रमण करियो को अतिक्रमित भूमि से हटाया

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी में फूटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का कमान गुरुवार को स्वयं प्रोबेशनरी आईपीएस रौशन कुमार ने सम्हाला तो पूरे शहर में हडकंप मच गया। बाजार के मुख्य सडक पर लगाने वाले ठेला चालक तो देखते देखते गायब हो गये। मालुम हो कि टिकारी शहर एव फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा रविवार को ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरीये प्रचार प्रसार के माध्यम से यह घोषणा कराया गया था कि कोई भी दुकान या मकान के आगे यदि अतिक्रमण है तो उसे एक दिसम्वर तक स्वयं हटा लें, कोई भी दुकान दार किसी भी परिस्थिति में प्लेटफार्म पर या दुकान के सामने सड़क पर सामान नही लगाये।परंतु नगर पंचायत के द्वारा कराये गये घोषणा का किसी भी अतिक्रमणकारी या दुकानदार पर कोई असर नहीं होता देख ,अतिक्रमण हटाने की कमान स्वयं प्रोबेशनरी ऑफिसर श्री कुमार ने अपने हाथों मे ले लिया। श्री कुमार ने बेल्हडिया मोड़ से लेकर दुर्गा स्थान चौक तक पैदल चलकर पूरे अभियान का नेतृत्व किया। यही नहीं कहीं कहीं खुद हथौड़ा चलाने में भी उन्होने परहेज नहीं की ।इस बात की चर्चा पूरे शहर मे देर तक होती इस सम्बंध मे नपं कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर ध्वनी विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार किया गया था ताकि टिकारी शहर में अतिक्रमण से लोगो को निजात मिल सके। उन्होंने हर दिन लगने वाले जाम की चर्चा करते हुए कहा कि इसके दो ही कारण है एक अतिक्रमण और दुसरा वाहनों को कहीं भी लगा देना।इसलिये यह भी कहा गया है कि बस स्टैण्ड से यदि कोई भी वाहन गया की ओर जाने के लिये खुलते है तो वेलवन ठाकुरवाड़ी के पहले सड़क पर वाहन को खड़ा नही किया जायेगा।इस अभियान में प्रोबेशनरी आईपीएस कुमार ,सीईओ श्री सिन्हा ,सीओ आनन्द प्रकाश राम के साथ पुलिस बल व नपं कर्मी भी शामिल थे।